तेज खबर न्यूज़ कटनी :-विजयराघवगढ़ थाना परिसर विजयराघवगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया।
पुलिस पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन पर आज दिनांक 22/09/2025 को थाना परिसर विजयराघवगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य रूप से उपखण्ड मजिस्ट्रेट विजयराघवगढ़, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, कार्यपालिक दण्डाधिकारी विजयराघवगढ़, उप खण्ड चिकित्सा अधिकारी विजयराघवगढ़, कनिष्ठ अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. विजयराघवगढ़, नगर परिषद अध्यक्ष विजयराघवगढ़, उपाध्यक्ष नगर परिषद विजयराघवगढ़, पत्रकार बंधू, गणमान्य नागरिक, वार्ड पार्षद, दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकर्ता उपस्थित हुये, शांती समिति की बैठक के दौरान दुर्गा पण्डालों की समुचित व्यवस्था करने, पण्डाल में कार्यकर्ताओं की लगातार उपस्थिति होने के संबंध में समझाईश दी गई, दुर्गा पण्डालों के लिये विधिवत बिजली कनेक्शन लेने तथा दुर्गा पण्डालों के कारण यातायात बाधित नहीं होने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये, दुर्गा पण्डालों में शासन की हेल्पलाईन नम्बरों को लेखन कराने, शहर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये, दुर्गा विसर्जन चल समारोह एक ही दिवस में करने तथा विसर्जन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपखण्ड मजिस्ट्रेट के द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये, नवरात्र पर्व को शांति पूर्वक मनाने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो के संबंध में आवश्यक निर्देश अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ के द्वारा दिये गये।
No comments:
Post a Comment