Search

Friday, January 5, 2024

अवैध गांजा सहित दो युवको क़ो कुठला पुलिस ने पकड़ा

कटनी :-पुलिस अधीक्षक  जिला कटनी अभिजीत रंजन  द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत थाना कुठला पुलिस द्वारा बडे पैमाने पर गांजा तस्करी करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मय मोटर सायकल 1,55,000 रुपये का पकड़ा गया एवं प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

         घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.01.2024 को  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक  के कुशल मार्गदर्शन में थाना कुठला से वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग के दौरान इन्द्रानगर बायपास के पास दो युवकों ने मो.सा.

क्र. MP20NM7828 से उतरकर भागने का प्रयास किया जिन्हे पकड़कर पूंछताछ की गई |  पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 1. सतीश कुशवाहा उर्फ लल्लू कुशवाहा पिता कैलाश कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 शमसान घाट के पास लखनादौन थाना लखनादौन जिला सिवनी, 2. अमित काछी पिता दयाराम काछी उम्र 24 वर्ष निवासी मानेगाँव शंकर आटा चक्की के पास रांझी थाना रांझी जिला जबलपुर का होना बताया। उनके  बैग में रखे सामान को चैक किया गया तो पैकेट में हरी पत्ती डण्डी बीजयुक्त मादक गांजा होना पाया गया। विधिवत कार्यवाही करते हुये, उक्त बैग से मिले मादक पदार्थ का तौल कराने पर 5 किलो 500 ग्राम   कीमत 55,000 रुपये एवं एक स्पेण्डर मोटर साइकिल नंबर MP20NM7828 कीमत 50,000 रुपये कुल कीमती 1,05,000 रुपये का होना पाये जाने से मौके से उक्त मादक पदार्थ एवं मोटर साइकल को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का पाये जाने से थाना कुठला में अपराध क्रमांक 20/2024 कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

         गिरफ्तार आरोपीः- 

1- सतीश कुशवाहा उर्फ लल्लू कुशवाहा पिता कैलाश कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 शमसान घाट के पास लखनादौन थाना लखनादौन जिला सिवनी, 

2- अमित काछी पिता दयाराम काछी उम्र 24 वर्ष निवासी मानेगाँव शंकर आटा चक्की के पास रांझी थाना रांझी जिला जबलपुर जप्ती-1-अवैध मादक पदार्थ गांजा- 5 किलो 500 ग्राम कीमती- करीब 55000 रू

      2-एक मोटर साइकल MP20NM7828 कीमत 50000 रू, जुमला कीमती- 1,05,000 रू

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- उपरोक्त गांजा तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन  के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक   मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे, उप निरी. विनोद सिंह, प्र.आर. अजय यादव आर.  सतेन्द्र सिंह, आर. आशुतोष यादव की प्रमुख भूमिका रही है। उक्त जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को  पुलिस अधीक्षक  द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

अशोक मिश्रा : संपादक
तेज खबर 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template