पुलिस थाना कैमोर जिला कटनी के द्वारा जिला दंडाधिकारी कटनी के जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी वि.गढ़ के मार्गदर्शन में थाना कैमोर पुलिस द्वारा पनिहाई बस स्टैंड के पास मुखबिर की सूचना पर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 188 ताहि के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 20/01/2024 को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर थाना कैमोर पुलिस द्वारा जिला दंडाधिकारी कटनी के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर थाना कैमोर क्षेत्र मैं घूम रहे आरोपी अमर सिसोदिया पिता कैलाश सिसोदिया उम्र 27 साल नि खलवारा बाजार थाना कैमोर को धारा 188 ताहि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय वि.गढ़ के समक्ष पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।उ
क्त कार्यवाही में - स उ नि अखिलेश मिश्रा, प्र आर रमेश सिंह, प्र आर चंद्रभान विश्वकर्मा, आर विनोद, आर विक्रम सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अशोक कुमार मिश्रासंपादक
No comments:
Post a Comment