Search

Monday, January 8, 2024

पुलिस कार्यवाही

 बहोरीबंद पुलिस की जुआ फड पर पड़ी कार्यवाही 



कटनी। कटनी जिले में जुआ फड़ संचालित होने की खबरें अब आम होती जा रही हैं। पूर्व में भी कटनी के एनकेजे क्षेत्र के अलावा स्लीमनाबाद, ढीमरखेड़ा, उमरियापान  आदि क्षेत्र में जुआ फड संचालन की खबरें थी | लेकिन अब बहोरीबंद क्षेत्र में फड़ संचालित होने की खबरें सामने आई हैं। विगत दिवस बहोरीबंद थाना क्षेत्र के एक गांव में कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने स्थानीय जुआड़ियों के अलावा कटनी, जबलपुर, सिहोरा के साथ-साथ बूढ़ागर से आए लगभग एक दर्जन जुआडियो को पकड़ा। हैरत इस बात की है कि कड़कड़ाती ठंड में दूर-दूर से आए जुआ के इन शौकीनों से पुलिस ने केवल 1 लाख रुपए जप्त किए। बहोरीबंद क्षेत्र में गत दिवस की गई जुआ फड़ की रेट कार्यवाही को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। चर्चा तो इस बात की भी है कि उक्त जुआ फड़ से लाखों रुपए बरामद हुए हैं लेकिन उन रुपयों का क्या हुआ इसका पता नही चल सका।पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभीजीत कुमार रंजन द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एस डी ओ पी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के निर्देशन में 06 एवं 07 जनवरी 24 की दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिमा गौतम के खेत भखरवारा रोड में ,कुआ में बने मकान के पीछे बल्ब की रोशनी में बैठकर कुछ लोग ताश पत्तो पर रुपये पैसे का हार जीत दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना की तस्दीक पर पूर्णिमा गौतम के खेत के मकान के पीछे तरफ कई लोग बल्ब के उजाले मे बैठे दिखे। गाङी दूर खड़ी कर हमराह स्टाफ को साथ लेकर पैदल सावधानी पूर्वक जाकर रेड किया तो दो जगहो पर एक फड मे 6 व्यक्ति दूसरे फड मे 05 व्यक्ति जमीन मे बैठे ताश पत्तो से रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले। जिन्हे स्टाफ की मदद से घेरकर पकङा गया। एक फङ मे 5 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते व नगदी 57500 रुपये दूसरे फङ मे 06 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते नगदी 49500 रुपये मिले। जुआङियो से ताश की दो गड्डी तथा नगदी 57500 एवं 49500 रुपये कुल 1 लाख 7000 रुपये जप्त किये गये। उक्त जुआ फड़ से आरोपियो गुलाम हुसैन नि मिशन चौक कटनी, रज्जू उर्फ राजेश गुप्ता नि सिहोरा, उमेश चौबे नि तेवरी, कुलदीप सिंह बैस नि पन्ना मोङ रोड कटनी, नीलेश सोनी नि गोसलपुर, अकबर खान मंसूरी नि खितौला सिहोरा, लकी असाटी नि बुढागर, हरजीत सिंह पंजाबी नि गोसलपुर, पराग असाटी नि बुढागर, प्रशांत चौरसिया नि बुढागर, राकेश गुप्ता नि ग्राम कुआं के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अलग अलग 02 मामले पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, सउनि अनुराग पाठक, आर. कोमल, विशाल, दयानंद, दीपक सिंह की रही।

               

                         अशोक कुमार मिश्रा

                               संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template