Search

Tuesday, January 30, 2024

थाना रंगनाथ नगर नें की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी नवीन नामदेव एवम थाना रंगनाथनगर स्टाफ के द्वारा आज  ,भट्ठा मोहल्ला में पैदल गश्त दौरान रेड कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 02 जुआंडियो शाहिल अली पिता खलील अली 18 साल भारत चौक और गणेश चौधरी पिता मनोज चौधरी 18 वर्ष दुर्गा मंदिर झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर के कब्जे से नगद 260 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की।पहलवान होटल के पीछे सट्टा खिला रहे 1 आरोपी रजनीश सिंह पिता कृष्णकुमार उम्र 44 नि. मंगलनगर थाना रंगनाथनगर के ऊपर पब्लिक 4(क)गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की। 

अलग अलग संवेदनशील स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए करीबन 60 वाहनों को चेक कर 15 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।

 कावसजी वार्ड में अवैध शराब का विक्रय करते पाए जाने पर आकाश आरख पिता गणेश आरख उम्र 19 वर्ष जयहिंद चौक थाना रंगनाथनगर के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 20 पाव देशी शराब जब्त की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी सहायक उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक विनोद चौधरी, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक शुभम आरक्षक चालक नवीन दत्त शुक्ला एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template