पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अवैध जुआ / सटटा पर प्रतिबंध लगाने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में अवैध जुआ खेलने वालो 5 लोगो पर कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 12.01.24 को थाना ढीमरखेडा एंव चौकी सिलौड़ी की संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबिर सूचना पर कछारगांव के समहार महुआ के पेड के नीचे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा पर रजनीशं तिवारी , अतुल तिवारी , विपेन्द्र बागरी , प्रकाश पटेल , एंव पवन मिश्रा को मौके से गिरफतार किया गया एवं कुछ अन्य जुआडी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । जुआ खेलते मिलने पर थाना ढीमरखेडा में अपराध कंमाक 12/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है जो जुआरियों के कब्जे से 4220 नगदी 52 ताश पत्ते एंव 7 मोटर सायकिल जप्त की गई है ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका थाना प्रभारी निरी . मोहम्मद शाहिद , उनि एम.एल. करण , सउनि जयचंद उईके , सउनि संतोष विश्वकर्मा , प्रधार आर . अतुल शर्मा , आर . पंकज सिंह , आर . अजय धुर्वे , आर . अजय सिंह की रही |
अशोक कुमार मिश्रासंपादक





No comments:
Post a Comment