कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिला स्तर पर काम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया था जिसमें गश्त के दौरान कार्यवाहियाँ करने हेतु सभी थानों को आदेशित किया गया था |
जिसके पालन में थाना कुठला पुलिस द्वारा एक ही रात में गश्त के दौरान कुल 12 वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की साथ ही एक ऐसे युवक को पकड़ा जो शराब पीकर वाहन चला रहा था आरोपी युवक निशांक पाण्डेय के कब्जे से कार क्रमांक MP09CF6323 को धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया, इसके अलावा आरोपी अंशू चोहटेल पिता लेखराज चोहटेल उम्र 22 वर्ष निवासी नदी पार हरिजन बस्ती थाना कुठला के कब्जे से धारदार हथियार जप्त किया गया जैसे ही पुलिस ने आरोपी अंशू को पकड़ तो वह बोला कि गलती हो गई माफ कर दो । गश्त के दौरान कुठला पुलिस ने आवकारी एक्ट के तहत 3 प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की साथ ही 17 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की है
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी उप निरी. अंकित मिश्रा, सउनि दीपेन्द्र शर्मा एवं चौकी स्टाफ, चौकी प्रभारी बिलहरी सउनि गोपाल विश्वकर्मा एवं चौकी स्टाफ, थाना कुठला से सउनि श्याम नारायाण सिंह, सउनि एम.एल. साहू, प्र.आर. दिवाकर, सुनील पाण्डेय, राहुल मिश्रा, आर. बालकृष्ण तिवारी, आशुतोष चौकी आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही |
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक
No comments:
Post a Comment