Search

Thursday, March 21, 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने 9 मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,विलायतकला चेकपोस्ट नाके का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

कटनी  - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अवि प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के साथ विलायतकला जांच नाका एवं बड़वारा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों और उनमें उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मतदान केन्द्रों के नोडल अधिकारी,  तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में मतदान के पूर्व पानी, बिजली प्रसाधन और रैम्प सहित मतदाताओं को प्रदाय की जाने वाली आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध करनें के निर्देश दिये। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुजुर्गाे एवं दिव्यांगों को दृष्टिगत रखते हुए रैंप, उपकरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के साथ- साथ कम्यूनिकेशन प्लान दुरूस्त रखने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पडनें पर समस्या का त्वरित समाधान कराया जा सके |


कलेक्टर  अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा निरीक्षण के दौरान विलायतकला में बनाये गए  एस.एस.टी चेक पोस्ट, का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एसएसटी टीम को निर्देश दिये कि सोंपे गए कार्य-दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहनों की जांच सूक्ष्मता के साथ की जाये। निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट में दायित्वों का निर्वहन कर रहे एसएसटी टीम के सदस्यों के द्वारा की गई कार्यवाहियों एवं जांच की जानकारी ली तथा दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |


 भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद शासकीय महाविद्यालय बड़वारा पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये गठित मतदान दल के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रदाय किये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर अवि प्रसाद नें सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और यहां दी जा रही हर जानकारी को ध्यान से सुनकर  दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता, गंभीरता और जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिय। इस दौरान खुद कलेक्टर अवि प्रसाद ने बेंच में प्रशिक्षार्णियों के साथ पीछे बैठकर मतदान शुरू कराने के पूर्व की जाने वाली मॉकपोल प्रक्रिया की जानकारी को बडे़ ध्यान से सुना।

कलेक्टर अवि प्रसाद शासकीय माध्यमिक शाला मतदान केन्द्र क्रमांक 453 विलायतकला, शासकीय प्राथामिक शाला रमगढ़ा मतदान केन्द्र क्रमांक 44, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बड़वारा मतदान केन्द्र क्रमांक 75 और शासकीय बालक प्राथमिक शाला मतदान केन्द्र क्रमांक 76 बड़वारा सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड खिरहनी और नवीन माध्यमिक शाला भवन एन.के.जे स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 147 , 155 और 145 की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


 विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर गुरूवार को कलेक्टर अवि प्रसाद और जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा के छात्रों और शैक्षणिक एवं लिपिकीय स्टाफ ने मिलकर एक हजार आम के पौधे रोपे। जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में यह पौधारोपण बिरला व्हाइट के सी.एस.आर मद से किया गया।पौधों की देखरेख और सिंचाई की जिम्मेदारी के दायित्व का निर्वहन विरला व्हाइट प्रबंधन द्वारा किया जायेगा।


इस दौरान विरला के यूनिट हेड अंजनी पाण्डेय, प्राचार्य आर .के. सेजवार, पी.के.ठाकुर, स्पोर्टस टीचर पाशी सहित सी.ई.ओ बड़वारा के.के. पाण्डेय मौजूद रहे।


                       अशोक कुमार मिश्रा

                              संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template