Search

Thursday, March 14, 2024

पुलिस थाना कैमोर के द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


 कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  के निर्देशन व  के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना कैमोर पुलिस क़ो संडे मार्केट दुर्गा मंदिर की सीढ़ियों से पीड़िता को चाकू दिखाकर जंगल में ले जाकर गलत काम करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली ।
 
दिनांक 08/03/2024 को फरियादिया पीड़िता नें थाने में रिपोर्ट कराई कि दिनांक 07/03/2024 को शाम लगभग 06/00 बजे , संडे मार्केट दुर्गा मंदिर की सीढ़ियों के ऊपर से अपने घर जाते समय एक अज्ञात आरोपी नें उसे पकड़कर चाकू दिखाकर जंगल में ले गया व जबरदस्ती बुरा काम किया व हांथ पैर बांधकर मोबाइल फोन लेकर भाग गया, पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर,पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन द्वारा एसडीओपी के पी सिंह को, थाना प्रभारी कैमोर की अगुवाई में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी करने हेतु आदेशित किया, जिसमें अग्रिम कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही चंद्रभान कोरी उर्फ सलीम पिता स्व दशरथ कोरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम धनवाही,थाना बदेरा ज़िला मैहर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया | साथ ही आरोपी से घटना समय लिए चाकू व पीड़िता का मोबाइल फोन जप्त  कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुदेश कुमार समन, सउनि देवचंद भलावी, प्रआर  प्रेम शंकर, प्रआर  ताहिर खान, आर सुशील पटेल, विनोद कुमार, आर अजीत सिंह एवं साइबर सेल से आर. प्रशांत विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


                          अशोक कुमार मिश्रा

                                  संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template