Search

Tuesday, March 19, 2024

अवैध शराब और महुआ लहान के विरुद्ध थाना रीठी एवम थाना कुठला, बिलहरी चौकी की संयुक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

कटनी :-  पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा निर्देशन में अवैध शराब एवं महुआ लहान के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के नेतृत्व  में आज दिनांक 19/03/2024 को थाना रीठी ,थाना कुठला, बस स्टैंड चौकी,सलैया  चौकी, बिलहरी चौकी, व  पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारियों , बल के साथ टीम गठित कर थाना रीठी क्षेत्र के ग्राम बिरुहली ,ललितपुर,सुगमा,देवगांव जो की पारधी समुदाय बहुल क्षेत्र है,में 60 लीटर अवैध  हांथ भट्ठी की शराब कीमत 21 हजार रुपए जब्त कर एक व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट  का मामला पंजीबद्ध किया गया,साथ ही 30 कंटेनर(गुम्मा),मात्रा 450 किलोग्राम महुआ लहान कीमत  45 हजार रुपए मौके पर नष्ट किया गया ।

      इसी दबिश करवाही के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 30 पाव देशी मदिरा मशाला कीमती करीबन 3000/ जप्त कर धारा  34(1)  आबकारी एक्ट  का मामला पंजीबद्ध किया गया,।

      इसी कार्यवाही के दौरान ही  एक स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी तामील किया गया,।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template