Search

Sunday, March 17, 2024

एक शाम एक गाँव कार्यक्रम के अंतर्गत थाना प्रभारी कुठला ने दिया इन्द्रानगर निवासियों को भयमुक्त निर्वाचन करने का संदेश


पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए


थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा अपने स्टाफ के साथ थाना कुठला अंतर्गत इन्द्रानगर बस्ती में एक शाम एक गाँव कार्यक्रम के अंतर्गत इन्द्रानगर निवासी महिला एवं पुरुषों को जिनकी संख्या तकरीबन 200 होगे उन्हे नशे से दूर रहने एवं “नशा नाश करता है” इस प्रकार का संदेश दिया तथा भय मुक्त निर्वाचन करने एवं किसी भी प्रकार की असुविधा एवं असामाजिक तत्वो द्वारा गैर कानूनी गतिविधियाँ करने पर पुलिस को सूचना देने हेतु अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया । कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने नशा न करने व भय मुक्त चुनाव करने की शपथ ग्रहण की और थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे की इस पहल का स्वागत किया ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template