कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभीजीत रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन मे डी एस पी हेडक्वार्टर ऊमराव सिंह के दिशा निर्देश मे सम्पूर्ण जिले मे कोम्बिंग गस्त शनिवार रात्रि को लगाई गई थी थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा द्वारा भी टीम बना कर दबिश दी गई
जिसके फल स्वरुप रतिराम पिता कारे लाल आदिवासी वर्ष 2015 से मारपीट के मामले में फरार चल रहा था | जिसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली | विनोद पटेल रावत,मेजर भोला, तथा चौकी प्रभारी सलैया ए एस आई विजेंद्र तिवारी कोम्बिंग गस्त कर रहे थे | थाना रीठी तथा चौकी सलैया से 3 बिना म्यादी वारंटी तथा दो म्यादी वारंटी पुलिस द्वारा धरे गये और आबकारी एकट के 5 प्रकरण दर्ज हुए वही 16 मोटर व्हीकल एकट कि कार्यवाही भी की गई तथा कई सदिग्धो को समझाईश देकर छोडा गया पुलिस ने गुंडे बदमाशों को भी चैक कर कडी हिदायत दी है
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक






No comments:
Post a Comment