कटनी - पुलिस के आधुनीकरण के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, कटनी के थाना कोतवाली के नवीन भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज दिनांक 09.03.2024 को सांसद वी.डी. शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, विधायक संजय पाठक, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा, उप पुलिस महानिरीक्षक टी.के. विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन, कलेक्टर अवि प्रसाद, के विशिष्ट आतिथ्य में लोकार्पण किया गया
जिसमें जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक/नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के अधिकारीगण एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
पुलिस आधुनीकरण एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही म.प्र. शासन के निर्देशानुसार म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा उक्त नवीन थाना भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के उद्देश्य से नवीन सुविधाओं आदि का समावेश किया गया है।
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक
No comments:
Post a Comment