Search

Saturday, April 13, 2024

48 घंटे के अंदर विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

 


कटनी :- थाना प्रभारी रीतेश शर्मा के नेतृत्व में विजयराघवगढ़ पुलिस टीम के द्वारा मासूम अबोध बातक की निर्मम  हत्या करने वाले हत्यारे को  गिरफ्तार किया गया है , दरिंदे पर  धारा 302, 201 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है 


दिनांक 10/04/2024 की दरम्यानी रात ग्राम परसवारा (खैरहाई) निवासी नरेश बर्मन ने अपने लड़के अंशू बर्मन उम्र 04 वर्ष के समय करीब 04:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी | जिस पर  अपराध धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर टीम बनाकर  पूरी  टीम द्वारा  दिनांक 10, 11/04/2024 की दरम्यानी रात से लगातार गुमशुदा बालक की तलास की जा रही थी । दिनांक 11/04/2024 को सुबह बालक  का शव मृत अवस्था में प्लास्टिक की पन्नी में बंद थाना कैमोर क्षेत्र के ग्राम हरैया (गाजर) मुख्य मार्ग में मुन्नीलाल कोल के खेत में रोड किनारे पड़ा मिला ।   घटना स्थल थाना कैमोर का होने से तत्काल थाना कैमोर की पुलिस को मौके पर बुला कर देहाती मंर्ग इंटीमेशन लेख कराया गया। मौके पर शव को पन्नी से बाहर निकलवाकर शिनाख्तगी कार्यवाही की गई। मृतक शव अंशू बर्मन उम्र 04 वर्ष का होना पाया गया। विजयराघवगढ़ पुलिस लगातार,  संदेही की तलास कर रही थी । दिनांक 12/04/2024 को घटना स्थल से मिले भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिरों से मिली जानकारी अनुसार प्रकरण के प्रार्थी नरेश बर्मन के पारिवारिक पृष्टभूमि की जानकारी से ज्ञात हुआ कि नरेश बर्मन की पत्नी एवं संदेही ओमप्रकाश गौतम का पिछले दो माह से बिवाद चल रहा था, संभवतः उक्त वारदात ओमप्रकाश गौतम की हो सकती थी। इसी संदेह पर ओमप्रकाश गौतम को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर मेमोरेण्डम में बताया कि दिनांक 10/04/2024 के 04:00 बजे अंशु, मेरी  दुकान में आया और बोला कि माजा दे, दो तब आरोपी ने अंशू को दुकान के पीछे तरफ जहां फ्रिज रखा था वहा आने को बोला। अंशू वहां आया और फ्रिज को खोलने लगा, तब आरोपी ने गुस्से में आकर अंशू के मुंह में हांथ का मुक्का मारा और अपने गले में डले गमछा को अंशू के गले में लपेटकर खींच दिया। जिस कारण अंशू जमीन पर गिर गया| और वहीं पर रखे साईकल में हवा भरने वाले पंप के हेडल से अंशू के सिर व माधे में दो-तीन बार मारा। अंशू के माथे से खून बहने  और मृत्यु हो जाने पर वहीं रखी पारले -जी विस्केट की बड़ी पन्नी में अंशू को भरकर गठान लगा दिया। शाम को दुकान बंद कर अंशू के शव को दो-तीन बोरियों के अंदर पन्नी सहित बंद कर थैले में भरकर अपने घर हरैया जाते समय रास्ते में शव को थैले तथा बोरियों से निकालकर पन्नी सहित रोड किनारे फेंक दिया और बोरियां तथा थैले को रास्ते में जगह जगह फेक दिया। आरोपी ओमप्रकाश उर्फ राजा गौतम पिता जीवनलाल गौतम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हरैया थाना कैमोर को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

 इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  रितेश शर्मा, उनि योगेश मिश्रा, सउनि जय सिंह ठाकुर जगदीश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, राजकुमार शर्मा, अरविंद गर्ग, आरक्षक सतेन्द्र सापवर सेल कटनी, आरक्षक विनोद गायकवाड, पप्यू प्रजापति, सुरेन्द्र ठाकुर आरक्षक चालक मज्जू कोल की मुख्य भूमिका रहीं।


                      अशोक कुमार मिश्रा

                             संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template