Search

Tuesday, April 23, 2024

माधवनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नगदी 6,50,000/-रूपये किया जप्त’

थाना माधवनगर पुलिस द्वारा  लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर  सघनता पूर्वक वाहन चैकिंग की जा रही थी  वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों क़ो कुल 6,50,000 रूपए ले जाते हुये पकड़ा गया है।


लोकसभा चुनाव के मह्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालन में माधवनगर पुलिस लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे निरन्तर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानो में वाहनों सघनता से वाहन चौकिग के दौरान माधवनगर गेट के पास एक व्यक्ति कैलाष नारंग पिता नेमनदास नारंग निवासी खैबर लाईन के पास से काले बैग में रखे 3,00000/-रूपये समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है तथा कैलाष नारंग द्वारा पेट्रोल पम्प के बिक्री के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहन मय काले बैग के 3,00000/-रूपये कैलाष नारंग को सुपुर्द किये गये |


राकेष कुमार दहायत पिता मुरारीलाल दहायत निवासी अमेहटा से एक बैग में रखे 3,50,000/-रूपये समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है तथा राकेष दहायत द्वारा लायसेंसी शराब दुकान से शराब बिक्री के रूपये बैंक में जमा करने जा रहा था जो वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहन मय बैग के 3,50,000/-रूपये राकेष कुमार दहायत को सुपुर्द किये गये। सराहनीय कार्य में निरीक्षक अनूप सिंह, एएसआई राम नरेश मिश्रा, प्र,आर. अविनाश मिश्रा, प्र.आर.  नीलेश, प्र.आर. नीलेंद्र, प्र.आर. अजीत, प्र.आर.  सोभनाथ, आरक्षक  चंद्रेश सिंह की उपस्थिति रही।


                       अशोक कुमार मिश्रा

                             संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template