Search

Monday, April 29, 2024

कुठला पुलिस की बडी कार्यवाही, थैलों में ले जा रहे थे दारू, पुलिस ने पकड़ा

टनी :- कुठला पुलिस नें अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है । थाना कुठला के सउनि एम.एल साहू व उनके हमराही स्टाफ को दिनांक 28.04.2024 को रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम पठरा में एक बिना नंबर की स्कूटी पर दो व्यक्ति चार थैला लिये मिले, जिन्हे रोककर नाम पता पूछा तो स्कूटी चलाने बाले व्यक्ति ने अपना नाम राज तिवारी पिता स्व. संदीप तिवारी उम्र 21 साल निवासी पुरैनी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवम यादव पिता महदेव यादव उम्र 22 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला का होना बताया | जिनसे  थैले में रखे सामान के संबंध मे पूछतांछ की गई,  तो दोनो व्यक्ति  आनाकानी करने लगे | पुलिस को संदेह होने पर थैलो को चैक किया तो थैलो मे अवैध रूप से शराब भरी हुई पाई जिसमे तीन थैलो में 06 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब एवं एक थैला में दो पेटी देशी मदिरा मसाला प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 08 पेटी में 400 पाव कुल 72 लीटर शराब कीमती 40000/ रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । 

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें सहा.उप निरी. एम.एल साहू ,आरक्षक सत्येन्द्र सिंह आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


                      अशोक कुमार मिश्रा

                             संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template