कटनी :- कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में 30 अप्रैल को कुठला पुलिस क़ो जुआडियो के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता हाथ लगी है । जानकारी अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि चाका चौराहे पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं इसके संबंध में मुखबिर द्वारा एक वीडियो भी दिया गया जिसकी तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कुठला द्वारा टीम गठित कर चाका बाय पास ओव्हर ब्रिज के नीचे जुआ रेड कार्यवाही की गई जिसमें जुआडियान . सोने लाल पिता दाटू राम उम्र 19 साल निवासी बुढा थाना कुठला, आकाश भुमिया पिता सम्भु लाल भुमिया उम्र 24 साल निवासी बुढा थाना कुठला, रोहित कुशवाहा पिता कमल कुशवाहा उम्र 29 साल निवासी कन्हवारा कटनी, राधेश्याम मोर्या पिता बैजनाथ मोर्या उम्र 64 साल निवासी चाका कटनी के कब्जे से नगदी रकम एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किये गए ।
निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. के.के. सिंह, हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, दिवाकर ओझा, रामेश्वर सिंह, राहुल मिश्रा, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, विनोद मार्को, मनोज सिंह राजपूत आदि स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment