Search

Tuesday, April 9, 2024

छुरा लिए पकड़ा गया वारंटी दहशतगर्द को कुठला पुलिस ने दबोचा

 


कटनी :- पुलिस अधीक्षक द्वारा भयमुक्त, शांति पूर्ण वातावरण बनाने एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । जिस परिंपेक्ष्य में,  दिनांक 09.04.2024 क़ो, कुठला पुलिस को  सूचना मिली कि, इन्द्रानगर गली नं.06 कम्पलेक्स के पीछे, एक व्यक्ति धारदार चाकू लिये, नीले टी शर्ट एवं हरा छीटदार हाफ चड्डा पहने हुये कोई घटना घटित करने के,आशय से घूम रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है | जिसे पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम किशन निषाद पिता इन्द्रभान निषाद उम्र 25 साल निवासी इन्दानगर थाना कुठला जिला कटनी बताया | साथ ही उसके कब्जे से चाकू को जप्त कर अपराध धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की गई । मामले के उक्त आरोपी का गिरफ्तारी वारंट मानननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी किया गया था तो उक्त वारंट की गिरफ्तारी सुमार कर अपराधी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया | जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से उसे जिला जेल कटनी भेजा गया है। 


पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन  के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक, श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक ताहिर खान, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं हर्षुल मिश्रा द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी को चाकू के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।


  
                          अशोक कुमार मिश्रा
                       
                               संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template