Search

Monday, May 13, 2024

बैगा जनजाति के लोकदेवता बड़ा देव की गाथा का मंचन, 13 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन सी एम राइस स्कूल करेला में हुआ |

कटनी :- 13 दिवसीय नाट्य एवं चित्रकला कार्यशाला का भव्य समापन समारोह बरही करेला स्थित सी एम राइस स्कूल में आयोजन किया गया जिसमें 13 दिवसीय कार्यशाला के  दौरान बच्चों के द्वारा बनाई गई वर्ली एवं गोंडा  चित्रशैली की प्रदर्शनी लगाई गई , साथ ही  बैगा जनजाति के लोकदेवता बड़ा देव की गाथा का नाट्य मंचन एवं रंगसंगीत की प्रस्तुति रंगकर्मी दुर्गेश सोनी के निर्देशन मे सी एम राइस स्कूल मे आयोजित किया गया | कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपस्थित सी एम राइज स्कूल के मंचन पर प्राचार्य  आर के शुक्ला  ,दर्पण रंग समिति के अध्यक्ष डॉ दीपक अग्रवाल , संस्था के संरक्षक पत्रकार आनंद सराफ  संस्था के उपाध्यक्ष बंसरूप चौधरी, हरीश भारती  एवं स्कूल स्टाफ में विनोद सकवार  , तेकाम  , शैलेंद्र पाण्डेय , रक्षा सोनी  एवम समस्त स्टॉफ मौजूद रहा अपने उद्बोधन में डॉक्टर दीपक अग्रवाल  ने भारत में सबसे पहले निवास करने वाली जनजाति अर्थात आदिवासियों के रहन-सहन उनके जीवन शैली बोली भाषा एवं विकास के मुख्य धारा तक जुड़ने की बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया


कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपस्थित सी एम राइज स्कूल के प्राचार्य  आर के शुक्ला  के द्वारा दर्पण रंग समिति के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं रंगकर्मी दुर्गेश सोनी को शाल एवं श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।




अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template