Search

Sunday, October 6, 2024

ताश के पत्तों पर दाव लगाते , तीन जुआडियों को बरही पुलिस नें दबोचा, जब्त किये 920 रुपए

 

तेज खबर कटनी :- बरही पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर तीन जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवही कि । यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस विजयराहवगढ़  के.पी .सिंह के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 06/10/2024 को बरही थाना क्षेत्र के  पर ग्राम करौंदी कला बस स्टैंड  के पास अवैध रूप से संचालित  जुआ फड़ की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर  छापेमारी की गई, जहां से तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

कार्रवाई के दौरान 

    1.कमल पाल काछी पिता केशव प्रसाद काछी उम्र 30 साल निवासी करौंदी कला थाना बरही जिला कटनी म प्र 

2. हरकेश पटेल पिता मधु लाल पटेल उम्र 26 साल निवासी करौंदी कला थाना बरही जिला कटनी म प्र 

3. दिलीप तिवारी उर्फ लाला पिता जगन्नाथ तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी करौंदी कला थाना बरही जिला कटनी म प्र को पकड़ा गया। आरोपियों से कुल 920 रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।  

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक विनोद कांत सिंह,  प्रधान आरक्षक अजय पाठक ,आरक्षक विवेक श्रीवास्तव ,आरक्षक सुनील मरकाम   महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template