Search

Friday, October 11, 2024

कटनी पीर बाबा नदी एवं गुलवारा गनियारी विसर्जन स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा और साफ-सफाई के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी

तेज खबर कटनी, – आगामी दुर्गा विसर्जन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आज कटनी के प्रमुख विसर्जन स्थलों – पीर बाबा नदी और गुलवारा गनियारी – का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीएम प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार अजीत, चौकी प्रभारी झिंझरी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

         साफ-सफाई और जल प्रदूषण नियंत्रण

विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने और जल प्रदूषण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने विसर्जन के लिए निर्धारित कुंडों का गहरीकरण करने और जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए समुचित प्रबंध करने पर जोर दिया। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि वे समयबद्ध तरीके से सफाई और कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करें।

         भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था 

        विसर्जन के दौरान संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। नदी किनारे पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा घेरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि विसर्जन प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस और नगर निगम के बीच समन्वय स्थापित कर भीड़ प्रबंधन को सुचारू और सुरक्षित ढंग से संचालित करने की योजना पर चर्चा की गई।

         प्रकाश व्यवस्था और टेंट सुविधा

           रात्रि विसर्जन के लिए समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालु और पुलिसकर्मी सुरक्षित रूप से अपनी भूमिका निभा सकें। साथ ही, पर्याप्त टेंट और शेड की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालु किसी भी मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से सुरक्षित रहें।

          निगरानी और नियंत्रण कक्ष

    विसर्जन स्थलों पर चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी/वीडियो कैमरों से नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा, जिससे पुलिस और नगर निगम के अधिकारी आपसी समन्वय से विसर्जन प्रक्रिया की निगरानी कर सकेंगे। स्थल पर पुलिस की नियमित गश्त भी सुनिश्चित की जाएगी।

     विशेष व्यवस्थाएं

      सर्द मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनज़र, अधिकारियों ने अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुजन तथा विसर्जन करने वाली टीम ठंड से बच सकें। साथ ही, अधिकारियों ने विसर्जन कुंडों के गहरीकरण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए।

    नगर निगम और पुलिस के सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि दुर्गा विसर्जन के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहें और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template