कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन , थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। दिनांक 02/10/24 को रात्रि में ग्राम तिहारी से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक हाईवा और एक जेसीबी लगा कर कुछ लोग अवैध उत्खनन कर रहे है जिसमे पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। मौके पर एक जेसीबी और एक हाइवा अवैध उत्खनन गतिविधि में संलिप्त पाया गया। जिस पर तहसीलदार स्लीमनाबाद व माइनिंग को सूचित किया गया पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त कार्रवाई में वाहनों को जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दहिया, सउनि ज़ुबेर अली , प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा,आरक्षक विवेक,तहसीलदार सरिता रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव स्लीमनाबाद ,पटवारी संजय राठौड़ की उल्लेखनीय भूमिका रही |
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment