तेज खबर कटनी :- थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे नें अपने बल के साथ क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं, पण्डालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए इन्द्रानगर स्थित दुर्गा पण्डाल में पहुँचे जहाँ पर अपने थाना स्टॉफ के साथ दुर्गा प्रतिमा की महाआरती में सम्मिलित हुए आरती समापन के बाद कुठला पुलिस ने श्रद्धालुओं से ज्वारा एवं दुर्गा विसर्जन को लेकर चर्चा की और बताया कि दिन में विसर्जन करे रात्रि के समय में पण्डालों की खाली न छोड़े कोई व्यक्ति अवश्य रुके और पूरी तरह से वैरिकेटिंग की जाए करेंट एवं आग से बचाव के उपाय एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में शांति एवं सौहाद्र बना रहे इसकी भगवान से कामना की महाआरती में गणमान्य नागरिक, समस्त इन्द्रानगरवासी एवं थाना कुठला स्टॉफ उपस्थित रहे ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment