Search

Friday, November 15, 2024

चार जुआरियों पर स्लीमनाबाद पुलिस का प्रहार

तेज खबर कटनी :- एस डीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया के द्वारा आज दिनांक 15/11/2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बड़खेरा के हार बगीचा में कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर दबिश दी गई जहा ग्राम बड़खेरा  के हार बगीचा मे देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी की गई।, जिसमें जुआडियान 1. छोटेलाल चौधरी पिता मूल्लू चौधरी उम्र 60 साल नि पड़रभटा 2. राजेन्द्र चौधरी पिता राम मिलन चौधरी उम्र 35 साल नि बड़खेरा 3. वारेलाल चौधरी पिता रतिया चौधरी उम्र 40 साल नि देवरी 4. ललन कुशवाहा पिता दासी कुशवाहा उम्र 33 साल नि.मवई थाना स्लीमनाबाद को घेराबंदी कर तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके फड से 830/- रूपये एवं 52 तास पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

     इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अखलेश दाहिया, प्रआर अंजनी मिश्रा, आरक्षक रोहित पाटकार, विशाल शिवहरे, सौरभ पटेल, दुर्गेश विश्वकर्मा एवं अभिषेक सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template