Search

Sunday, November 17, 2024

गंभीर अपराधो को अंजाम देने वाले आरोपियो के विरूध थाना रंगनाथनगर कटनी द्वारा की गई कार्यवाहिया

तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा  क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था | इसी क्रम में थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं स्टाफ द्वारा लगातार क्षेत्र में इलाका भ्रमण एवं पैदल भ्रमण कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो के विरूध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में दिनांक 16/11/2024 को इलाका भ्रमण दौरान बघलैया खदान के पास वंशस्वरूप वार्ड भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथनगर में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री के लिये खडा होने पर टीम के द्वारा उसे घेराबंदी कर पड़का गया | उसके पास लिये झोला की तलाशी करने पर 01 किलो 477 ग्राम गांजा मिला । जिसका नाम पूछने पर अपना नाम परदेशी वंशकार पिता स्व.रमेश वंशकार उम्र-35 वर्ष निवासी- फारेस्टर वार्ड कलारी के पास थाना रंगनाथनगर जिला कटनी का बताया ।जिसे हिरासत में लेकर आरोपी के विरूध्द मामला पंजीबध्द कर उसे जेल भेजा गया।

      इसी तारतम्य में दिनांक 16/11/24 को इलाका भ्रमण दौरान फारेस्टर वार्ड से छोटू उर्फ बाबा सैलानी पिता लखन चौधरी उम्र-35 वर्ष निवासी- मंगलनगर थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओ में मामला पंजीबध्द कर जेल भेजा गया । 

            उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, प्र आर अजय तिवारी,प्र आर सतीश तिवारी, प्र.आर. रामपाल बागरी, प्र.आर. रामनारायण यादव,प्र.आर.गोविन्द प्रसाद,आर शुभम,म.आर. रूचिका की सराहनीय भूमिका रही । । पुलिस की यह कार्यवाही भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template