तेज खबर कटनी :- थाना माधवनगर, के अंतर्गत चौकी निवार पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ के जरिए 50 घंटे से कम समय में एक नाबालिग बालिका को खोजकर उसके परिजनों को सुरक्षित सौंपा। यह सराहनीय कार्य ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में किया गया।
जानकारी अनुसार दिनांक 17/11/2024 को एक प्रार्थिया ने चौकी निवार, थाना माधवनगर में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की सूचना दी। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 144/24 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अपहरण का मामला अप. क्र. 947/24, धारा 137(2) बीएनएसएस के तहत पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह और चौकी प्रभारी निवार उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम ने सघन जांच और सूचनाओं के आधार पर बालिका की तलाश शुरू की। लगातार प्रयास और सुरागों के आधार पर दिनांक 19/11/2024 को जिला दमोह से नाबालिग बालिका को खोज निकालने में सफलता मिली और पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया।
उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह, चौकी प्रभारी निवार उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार, प्रधान आरक्षक गौरव सेन और आरक्षक अरविंद कुशवाहा की विशेष भूमिका रही। टीम ने दिन-रात मेहनत कर बालिका को शीघ्रता से खोजने में सफलता पाई।
पुलिस का संदेश
कटनी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह सफलता पुलिस और जनता के आपसी सहयोग का उदाहरण है। ऑपरेशन मुस्कान जैसे अभियानों के जरिए कटनी पुलिस समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment