Search

Monday, November 25, 2024

थाना स्‍लीमनाबाद पुलिस नें हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

तेज खबर कटनी :- थाना स्लीमनाबाद मे दिनांक 01.11.24 को सूचनाकर्ता बेड़ीलाल जमादार पिता चेतराम जमादार उम्र 50 वर्ष निवाशी घुघरी मोड स्लीमनाबाद कटनी ( ग्राम कोटवार )  ने रिपोर्ट कराई कि ग्राम के कालू यादव द्वारा बताया गया कि  घुघरी रोड की तलैया पास चौधरी समाज की मरघटाई है वहां पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में खून से लतपथ पड़ा है एवं पत्थर में खून लगा है व आस पास भी खून पड़ा हुआ है उसकी बांडी के पास पड़ा है तब मैं जाकर देखा तो एक व्यक्ति मृत पड़ा था जो करीब 30 से 35 वर्ष का लग रहा है खून से चेहरा पूरा लतपथ है जिसके सर, चेहरे, पेट व शरीर में चोटे है व चोटो के निशान है सर व शरीर के बाल आधे जले हुये है व चेहरा, गर्दन व कमर के पास भी जलने से काला पड़ा हुआ है व झुलसा है पेट और कमर आग से झुलसा हैं कथ्थे रंग की अडर वियर पहने हुये है अडर वियर अधजली है मृतक की बॉडी के पास पत्थर पड़ा था जिसमें खून लगा है व आस पास भी जमीन में खून पड़ा हुआ है. रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 96/24 धारा 194 बी एन एस एस / अपराध क्र. 588/24 धारा 103(1) बी एन एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । 

         पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा पूर्व मे आरोपी 

1. दीपक  यादव पिता साहिब लाल यादव उम्र 27 साल नि. ग्राम इटेली थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर उ.प्र. 

2. छोटू उर्फ ऋषभ यादव पिता रविन्द्र उर्फ रोहिणी यादव उम्र 17 साल 10 माह नि. रामपुर थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर उ.प्र.

3. अभिषेक यादव पिता तुफानी यादव उम्र 25 साल नि. घुघरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी 

4. आनंद यादव पिता रामजीत यादव उम्र 24 साल नि. बसावकपुर पोस्ट देवापार थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर उ. प्र. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जिनका जेल वारट प्राप्त होने पर जिला जेल कटनी मे भेज दिया गया था जो जिला जेल कटनी में निरुद्ध है। प्रकरण मे आरोपी सतेन्द्र यादव पिता हरिराम यादव उम्र 24 साल निवासी सोसापटटी थाना गौराबासा जिला जौनपुर उ.प्र. फरार था जिसे दिनांक 24.11.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसका जेल वारट प्राप्त होने पर उसे जिला जेल कटनी भेज दिया गया है ।

   इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना स्‍लीमनाबाद  निरीक्षक अखलेश दाहिया , सउनि जुबेर अली . प्र.आर. अंजनी मिश्रा , आर . अंचल सिंह , दुर्गेश कुमार की मुख्य भूमिका रही


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template