तेज खबर कटनी :- आए दिन हाईवे पर लगने वाले जाम पर कटनी पुलिस ने अधीक्षक अभिजीत रंजन ने खुद ही संज्ञान लिया ज्ञातव्य है कि दो दिन पूर्व भी कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा मझगवां रेलवे ब्रिज हाईवे पर पहुंच कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे परंतु उस दिन श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार नदारद रहे थे, कल रात पुन: कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे एवं कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के संयुक्त दल द्वारा पुनः एक बार हाईवे पर जाम और एक्सीडेंट के चिन्हित हॉटस्पॉट का निरिक्षण किया गया और संबंधित को निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा मौके पर उपस्थित ठेकेदार की टीम को निर्देशित किया गया है कि मार्ग पर प्रकाश के पर्याप्त प्रबंध हो यदि किसी नए स्थान पर डायवर्सन होता है तो रेडियम और संकेतको के माध्यम से वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले बोर्ड चस्पा कर दिए जाएं ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment