तेज खबर न्यूज़ कटनी :- शासकीय महाविद्यालय बरही में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के दिशा निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बरही जिला कटनी में एक ई डी पी के अंतर्गत स्किल आधारित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के अंतर्गत बी .कॉम इन रिटेल ऑपरेशंस, बी .कॉम इन ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशन एवं 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम बी. ए., बी. एस. सी., बी. कॉम. प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गई है ।
प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी ने बताया कि इन रोजगारोन्मुखी स्किल आधारित पाठ्यक्रमों के अंतर्गत दो वर्ष तक विद्यार्थियों को महाविद्यालय में अध्ययन करना होगा एवं तीसरे वर्ष में कंपनियों, उद्योग एवं अन्य संस्थानों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को 8000 रूपए प्रतिमाह ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त होंगे इन पाठ्यक्रमों में 30- 30 सीटें निर्धारित की गई हैं। डॉ. कन्हैया कुमार विश्वकर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग एवं ए ई डी पी नोडल अधिकारी ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ मेरिट लिस्ट के आधार आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश प्रभारी डॉ. अरविन्द सिंह ने विद्यार्थियों को अपने आस पास के 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने एवं प्रवेश लेने के लिये प्रेरित करने के साथ ही शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित पाठ्यक्रमों से संबंधित जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया जिससे कि प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी सहजता से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश ले सके। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, प्रवेश प्रभारी डॉ. अरविन्द सिंह, ए ई डी पी नोडल अधिकारी डॉ. के के विश्वकर्मा, डॉ मंजूलता साहू, डॉ सुनीता सिंह, डॉ के के निगम, डॉ राकेश दुबे, महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment