तेज खबर न्यूज़ कटनी :- निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची प्रदेश स्तर से गुरुवार को सुबह 11:00 बजे जारी कर दी गई। इसके बाद अब अभिभावकों को 2 से 10 जून के बीच प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी ने बताया कि इस बार कटनी जिले में कुल 1736 प्राप्त आवेदनों में सत्यापन उपरांत निजी विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश हेतु 886 सीट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से हो चुका है!!
10 जून तक लेना होगा प्रवेश
सहायक परियोजना समन्वयक ने बताया कि संबंधित अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्कूल आवंटन की स्थिति आधिकारिक पोर्टल पर भी देख सकते हैं परिणाम पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं।आरटीई के तहत जिन बच्चों का नाम लॉटरी में आया है उन्हें 2 जून से 10 जून के बीच प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी, संबंधित स्कूलों में पहुंचकर अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप से एडमिशन की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर करा सकते हैं ।
प्रथम चरण में जिन बच्चों द्वारा आवंटित स्कूल में एडमिशन नहीं लिया जाएगा उस स्थिति में विद्यालयों की रिक्त सीटों में दूसरे चरण में लॉटरी के माध्यम से प्रथम चरण मे सम्मिलित न हो पाने वाले बच्चों को प्रवेश के अवसर प्राप्त होंगे।
अशासकीय विद्यालय द्वारा चयनित किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से वंचित नहीं किया जा सकेगा ।





No comments:
Post a Comment