Search

Thursday, May 8, 2025

माधवनगर पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई तीन परिवारों के चेहरे पर मुस्कान

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना माधवनगर पुलिस लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा तीन अपहृत बालिकाओं को अपने परिजन से मिलाया गया जिससे परिजन ने बालक के मिलने पर राहत की सांस ली और खुशी में झूम उठे।

 पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं सीएसपी कटनी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन गुमशुदा बालिकाओ को दस्तयाब करते हुए महत्तवपूर्ण सफलता अर्जित की है माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को महेष्वर खरगौन से दस्तयाब किया जिसमें अपहृता की दस्तयाबी में सहायक उप निरीक्षक यज्ञनारायण सिंह, प्रधान आरक्षक श्रीकांत सेन एवं आरक्षक पिंटू कुमार साव की विशेष भूमिका रही।

इसके अलावा चौकी निवार  थाना माधवनगर क्षेत्र की नाबालिग  (उम्र 16 वर्ष) दिनांक 04 मई 2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसे 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर उसके परिजनो को सौंपा गया। इस दस्तयाबी में सहायक उप निरीक्षक रमाकांत दुबे, आरक्षक अरविंद कुषवाहा की विशेष भूमिका रही।

एक अन्य प्रकरण में - 16 वर्षीय नाबालिग को 24 घण्टे के अन्दर गौरझामर, सागर से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को सौंपा गया। इस अपहृता की दस्तयाबी में थाना प्रभारी गौरझामर,सहायक उप निरीक्षक वैजयंती टेकाम,सहायक उप निरीक्षक संतोष  सिंह एवं महिला आरक्षक वंदना पथरिया एवम साइबर सेल से आरक्षक प्रशांत की विशेष भूमिका रही।

परिजनों की खुशीः- बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुशी की मुस्कान लौट आई। बालक के माता-पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। 

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template