Search

Saturday, June 21, 2025

नवांकुर संस्था कुदरी द्वारा योग दिवस का किया गया आयोजन। योग का हर आसान है जीवन का पाठ

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्यप्रदेश शासन व मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के द्वारा 21 जून अर्थात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के समूचे ग्राम स्तर पर योग कार्यक्रम कराये जाने व योग दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए जिसमें जिला कटनी के रीठी विकासखंड में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की  नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 3, देवगांव द्वारा 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ग्राम खम्हरिया नं.1 में मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम में मुनादी कराई गई व सभी ग्राम के युवाओं व ग्रामवासियों व स्वैच्छिक संगठन के सदस्यों व आसपास की प्रस्फुटन समितियों से प्रातः 6 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सूचित किया जिसमें आज सुबह सबसे पहले समाजसेवी व परामर्शदाता शरद यादव द्वारा  सर्वप्रथम योग, ध्यान की विधियों के संदर्भ में अवगत कराया गया साथ ही बताया कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और स्फूर्ति  प्रदान करने वाला तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। साथ ही सभी ने योगाभ्यास करते हुए योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया साथ ही सभी ने प्रतिदिन अपने दैनिक दिनचर्या के साथ योग अपनाकर अभ्यास करने की बात कही। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के दिनेश कुमार, रणजीत यादव, प्रेमलाल, लालू प्रसाद, अनिकेत, हीरामणि, उमेश कुमार, अनिल सिंह, जवाहर सिंह, ज्ञानचंद यादव, परामर्शदाता शरद यादव की उपस्थिति रही |


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template