Search

Sunday, July 6, 2025

बारिश में सावधानी अपनाएं,सुरक्षा के साथ जीवन बचाएं पुल-पुलियों और रिपटो पर पानी होने पर उन्हें पैदल या वाहन से पार न करें बारिश के दौरान सुरक्षित जगह पर ही रहें - कलेक्टर श्री यादव

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा नागरिकों से आंधी, बिजली और बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है। अगले 24 घंटों में कटनी जिले में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।आंधी, तेज हवाएं, बिजली कड़कने और बारिश में सावधानी अपनाएं। खिड़की दरवाजे बंद रखकर सुरक्षित जगह पर रहें। बिजली के उपकरणों से दूरी बनाकर रखें और जरूरी खाद्य सामग्री तैयार रखें। स्थानीय समाचार चैनल या अन्य माध्यम से जानकारी लेते रहें और बाहर जाने से बचें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।साथ ही बारिश में पूरी सावधानी बरतें। 

        कलेक्टर श्री यादव ने नागरिकों से बारिश के दौरान सुरक्षित जगह पर ही रहने की अपील की गई है। पुल-पुलियों रिपटो पर पानी होने पर उन्हें पैदल या वाहन से पार न करें। आसमानी बिजली, आंधी-तूफान से खुद को बचाएं। ऐसी स्थिति में बाहर खुले में कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं होता है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template