तेज खबर न्यूज़ कटनी :- संप्रेषणा नाट्य मंच सन 1987 से लगातार नगर में रंगमंचीय कलाओं को नए आयाम देने में सक्रीय है, इसी तारतम्य को जारी रखते हुए संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा दिनांक 10 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे से संप्रेषणा नाट्य गृह, यूनियन मंच के पास ऑर्डनेन्स फैक्ट्री कटनी में एक दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिस कार्यक्रम में क्रमशः दो प्रस्तुति होगी जिसमें प्रथम प्रस्तुति अभिरंग फाउंडेशन मुंबई के द्वारा धूप का एक टुकड़ा नामक एकल अभिनय प्रस्तुत होगा। जिसका निर्देशन किया है संजय पांडेय ने ,आलेख किया है निर्मल वर्मा ने एवं जिसमें अभिनय किया है रागिनी पाण्डेय ने । द्वितीय प्रस्तुति में संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा स्वांग मल्टीनेशनल नामक नाटक प्रस्तुत होगा जिसका निर्देशन सादात भारती ने एवं आलेख अलखनंदन ने किया है।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment