Search

Sunday, September 7, 2025

गंभीर घटना करने की फिराक मे घूम रहे 2 कुख्यात बदमाश युवकों क़ो अवैध कट्टा कारतूस के साथ रीठी पुलिस नें किया गिरफ्तार।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक  कटनी द्वारा अपराधों पर नियंत्रण करने एवं अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में  एसडीओपी उमराव सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रीठी के नेतृत्व में दिनांक 06.09.25 को अवैध कट्टा कारतूस जप्त कर 02 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

    जानकारी अनुसार दिनांक 06.09.25 को मुखबिर से जानकारी मिली कि जबलपुर का कुख्यात बदमाश हरीश पेसवानी किसी गंभीर घटना क़ो घटित करने की फिराक में अवैध कट्टा कारतूस अपने पास रखे हुए हैँ, सूचना पर  पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर हरीश पेशवानी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त किया गया, मामले की विवेचना दौरान अवैध कट्टा कारतूस के स्रोत की जानकारी जुटाई गई मामले में सोभित सिंह निवासी हरद्वारा की संलिप्तता पाए जाने पर प्रकरण मे आरोपी हरीश पेशवानी पिता सीवन दास पेसवानी उम्र 39 वर्ष निवासी रामनगर, अधारताल, जबलपुर एवं सोभित सिंह निवासी हरद्वारा को गिरफ्तार किया गया। 

 सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद उनि दिनेश चौहान,उनि विनोद पटेल,सउनि पांडे,प्र आर.अजय मेहरा, प्र. आर. राम पाठक, आर. शमशेर सिंह, आर. आशुतोष, आर. अमन, आर. नीतेश दुबे,आर.विजय, आर. जफर, आर. ज्ञानेंद्र का विशेष योगदान रहा।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template