Search

Friday, September 19, 2025

मोटरसाइकिल से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्त में

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उनके सहयोगी स्टाफ के  द्वारा दिनांक 19.09.2025 को दो अलग-अलग स्थान पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 141 पाव देसी प्लेन शराब एवं  50 पाव देसी मसाला शराब जप्त की गई 

       जानकारी अनुसार ढीमरखेड़ा पुलिस के द्वारा दो स्थानों पर दबिश दी गई प्रथम प्रकरण में मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था जिन्हें पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राहुल यादव निवासी सरस्वाही थाना एनकेजे एवं राजासाब परमार निवासी रामपुर ढीमरखेड़ा का होना बताया जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल  एवं 150 पाव देसी शराब  विधिवत जप्त किया गया वहीं दूसरी ओर एक दूसरे प्रकरण में आरोपिया ज्ञानवती पति राजभान यादव निवासी महगवां थाना ढीमरखेड़ा के कब्जे से 41 पाव देसी शराब के जप्त किए गए। 

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी.  अभिषेक चौबे,  सउनि जयपाल सिंह,‌ प्रधान आरक्षक दीपकश्रीवास, आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक कमोद कोल की विशेष भूमिका रही है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template