Search

Saturday, September 20, 2025

भागने की फिराक में था बलात्कार का आरोपी बिलहरी पुलिस नें किया गिरफ्तार

तेज खबर न्यूज़ कटनी :-  पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी को महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को सूचना प्राप्त हुई की चौकी बिलहरी थाना कुठला के अपराध क्रमांक 672 /25 धारा 137(2) 64 (1) बी एन एस  3/4 पाक्सो एक्ट का आरोपी   बाहर भागने की फिराक मे पडुवा मोड मे बस का इंतजार कर रहा है तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसया  व थाना प्रभारी कुठला  राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में  चौकी प्रभारी सुयश पाण्डे द्वारा हमराह स्टाफ के साथ जाकर उक्त स्थान पर पहुंच कर देखा गया तो आरोपी  उक्त जगह में खड़ा था  जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर गिरप्तार किया गया |

      उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला  राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय ,सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव ,प्रधान रक्षक  संतोष चक्रवर्ती,आरक्षक  लव कुमार उपाध्याय ,आरक्षक संदीप भलावी का सराहनीय योगदान रहा है ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template