तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के द्वारा त्यौहारो को देखते हुये एंव क्षेत्र में शाति बनाये रखे हेतु लगातार सख्त निर्देश दिये जा रहे है जिसके तारत्मय में रंगनाथनगर पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर , इलाका भ्रमण किया जा रहा है और संदिग्ध हालत में मिलने वाले लोगो से पूछताछ कर उन्हे चेक किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 24/09/2025 को इलाका भ्रमण के दौरान , पेट्रोलिंग में एक व्यक्ति मंगलनगर चौराहे के पास पहुचा जो साऊथ स्टेशन रोड़ की तरफ संदिग्ध हालत में दिखा, साथ ही पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसे पकड़कर चेक किया तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला जिसका नाम पता पूँछा तो उसने अपना नाम आकाश उर्फ तुसार आरख पिता गनेश आरख उम्र 19 साल निवासी जनता साईकिल स्टोर्स के पास थाना रंगनाथनगर कटनी बताया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
वहीँ दूसरी ओर रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति साऊथ स्टेशन के पास आमरोड स्ट्रीट लाईट के पास संदिग्ध हालत में दिखा जिसे चेक किया गया जिसके पास से एक लोहे का धारदार चाकू मिला जो अतुल उर्फ कुलदीप भारती पिता राजेश भारती उम्र 18 साल निवासी झर्राटिकुरिया फारेस्टर वार्ड काली मंदिर के सामने थाना रंगनाथनगर कटनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । रंगनाथनगर पुलिस की यह कार्यवाही भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उक्त घटना मामले में- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव एंव टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment