तेज खबर न्यूज़ कटनी :- हर वर्ष की तरह इस बार भी कटनी बंगाली समिति द्वारा आयुध निर्माणी कटनी में दुर्गा पूजा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है इस उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में सुबह पूजा अर्चना तथा पुष्पांजलि के बाद बच्चों एवं महिलाओं के लिए गेम्स एंड एक्टिविटीज का आयोजन किया जाता है दोपहर को भंडारे का आयोजन तथा शाम को संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।।
इसके उपलक्ष्य में कमेटी के सदस्य नीलाद्री विश्वास,अर्घ्यदीप घोष,सुमंत कुमार बसाक, सुबीर कुंडू,उत्पल चटर्जी, असिम राय, सुभाषिश सेनगुप्ता, समीर गोस्वामी, सुमंत सील,शांतनु दत्त, शांतनु बनर्जी, प्रियब्रत विश्वास, तारकनाथ पाल, प्रदीप बनर्जी, अमिताभ दत्त, मृणाल बनर्जी,विपुल दास, प्रदीप कुमार राय, प्रबीर घोष, तपस पाल,श्रवण प्रदीप बनर्जी कुमार दत्त गौतम कुमार राय अभिजीत बैनर्जी संजय कुमार बागची सुजीत कुमार मित्र कौशिक माजी उपस्थित रहकर पूरे पूजा के कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रोग्राम को संभालते हैं।।
No comments:
Post a Comment