तेज खबर न्यूज़ कटनी :- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ए.एच.पी. घटक के अंतर्गत प्रेम नगर-खिरहनी के ई.डब्ल्यू.एस. आवास के हितग्राहियों को योजनांतर्गत अंशदान ऋण स्वीकृत करने के संबध में बुधवार 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवास मेले का आयोजन टी.सी.बजान. स्कूल, जोन कार्यालय 04 में किया जाएगा। मेले में पात्र हितग्राहियों के अंशदान की राशि 1.80 लाख का ऋण प्रदान कर योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाएगी।
नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना ने बताया कि पांच दिवसीय मेले के दौरान मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित आवास मेला मे प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत 72 हितग्राहियों को उपस्थित हुए। जिसमें से ए.एच.पी. घटक के बैंक लोन के 20 प्रकरण की दस्तावेजी पूर्ति कराई गई
वहीं पी.एम. स्वनिधि के भी 52 हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान करने संबधी कार्यवाही की गई।
निगम प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ए.एच.पी. घटक तथा पी.एम. स्वनिधि के हितग्राहियो से आवास मेले में उपस्थित होकर पात्रता के आधार दस्तावेजों पूर्ति कराते हुए आवास मेले का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।
निगम प्रशासन ने आम नागरिकों से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के आई.एस.एस.- इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम घटक अंतर्गत (ई.डब्ल्यू.एस. परिवार की वार्षिक आय राशि रू. 3 लाख तक), एल.आई.जी. (परिवार की वार्षिक आय राशि रू. 3-6 लाख) एवं एम.आई.जी.. (परिवार की वार्षिक आय राशि रू. 6-9 लाख) वर्ग के पात्र हितग्राही आवास क्रय व निर्माण करने के लिए गृह ऋण पर ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।





No comments:
Post a Comment