Search

Saturday, October 25, 2025

छठ पर्व के मद्देनजर नगर के विभिन्न घाटों में चला विशेष सफाई अभियान दैनिक सफाई कार्य के साथ विभिन्न प्वाइंटों को साफ कराकर सुचारू सफाई के प्रयास जारी

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- छठ पर्व सहित नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर शनिवार को अभियान स्वरूप नगर के विभिन्न घाटों सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों सहित कचरे के प्वाइंटों का चिन्हांकन कर विशेष सफाई कराते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के प्रयास किए गए।

           विभिन्न घाटों में चला  विशेष सफाई अभियान

      छठ पर्व के दौरान नगर के विभिन्न घाटों में श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए   विशेष सफाई अभियान के तहत बाबाघाट, छपरवाह घाट, बजरंग कालोनी घाट, माई नदी, कटाए घाट, मोहन घाट, मसूरहा घाट सहित अन्य घाटों के आस पास तथा पहुंच मार्गों की साफ सफाई की कर चूने से मार्गों को रेखांकित किया गया। 

       सार्वजनिक मार्गों की सफाई दुरुस्त रखने प्रयास जारी

       निगम प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न सार्वजनिक मार्गों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु शनिवार प्रातः विशेष प्रयास किए गए। इस दौरान बरगवा ओवर ब्रिज, मुख्य मार्गों के डिवाइडर, बस स्टैंड, मुक्तिधाम परिसर, सोमनाथ मंदिर पहुंच मार्ग, देवकी बिल्डिंग के बाजू से, भीमराव चौक सहित पहरुवा मेन रोड के बाजू की झाड़ियों की कटाई के अलावा नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मुख्य एवं अन्य मार्गों की सफाई कर कचरे का उठाव कार्य किया गया। वहीं  माधव नगर गेट से दुगाड़ी नाला तक मार्ग के किनारे दोनों ओर की पन्नियों की बिनाई एवं सफाई कराई जाकर मुख्य मार्गों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की कार्यवाही की गई। 

            कचरा प्वाइंटों की कराई गई सफाई

     नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को भी एम एस डब्ल्यू प्रबंधन के प्रतिनिधियों को माधव नगर उपनगरीय क्षेत्र सब्जी मंडी रोड सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया इस दौरान कचरे के प्वाइंटों से अवगत कराते हुए उनकी सफाई कराई जाकर शेष प्वाइंटों की भी शीघ्र सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य समित प्रभारी श्री सुभाष साहू एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

        

  सफाई व्यवस्था के तहत संतनगर, भट्टा मोहल्ला, बंधवा टो  ला, कावस जी वार्ड शमशान भूमि रोड, फॉरेस्टर वार्ड दाना बाबा के पीछे, बा टोला हरिजन बस्ती सहित नगर के अन्य वार्डों के नाले एवं नालियों की सफाई कराई जाकर सुगम जल निकासी के प्रयास किए गए।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template