Search

Friday, October 24, 2025

आमजन से जुड़ी योजनाओं एवं विकास कार्यों का परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो - निगमायुक्त सुश्री परिहार

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- आमजन से जुड़ी शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों  का परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन सुनिश्चित करानें के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें शुक्रवार को नगर के आधा दर्जन स्थलों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, पवन श्रीवास्तव, उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, आलोक गर्ग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।  

               जालियों की करें रिपेयरिंग

  निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा सर्वप्रथम माधवनगर उपनगरीय क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत से उपकार्यालय माधवनगर ग्राम पंचायत चौराहा से 7 इलेवन तक निर्माणाधीन आर.सी.सी नाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक यंत्री अनिल जायसवाल द्वारा बताया गया कि स्थल पर सुगम पानी की निकासी हेतु 500 मीटर के नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें लगभग 436 मीटर नाले का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान नाले के एक दो स्थलों में जाली क्षतिग्रस्त पाए जाने पर निगमायुक्त द्वारा जालियों की रिपेयरिंग करानें तथा सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए रोड एवं नाली के बीच के शेष कच्चे स्थल को भी पक्का करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तदोपरांत निगमायुक्त सुश्री परिहार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत ए एच पी घटक के लिए पहरूआ में चिन्हित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया।  

                ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण

नगर में  संचालित ट्रांसपोर्ट संचालकों को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट कर नागरिकों को सुचारू आवागमन व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्ट नगर में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों सहित वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का भी निगमायुक्त ने संपूर्ण गलियों का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान निगमायुक्त ने स्थल पर अंतरराष्ट्रीय बस स्टेंड, पेट्रोल पंप हेतु आरक्षित स्थल, वाहन पार्किंग स्थल अतिक्रमण से रिक्त कराए गए भूखंडों, गीता भवन हेतु पूर्व  में  चिन्हित की गई भूमि, प्रवेश एवं निकास मार्ग, प्लांटेशन स्थल सहित विभिन्न रिक्त भूखंडों सहित निर्मित संरचनाओं का निरीक्षण किया। निगमायुक्त सुश्री परिहार ने निरीक्षण के दौरान ड्राइंग डिजाइन से उक्त समस्त स्थलों के साथ ही मौके पर रिक्त एवं आवंटित प्लाटों की जानकारी ली तथा योजना के क्रियान्वयन  में  गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ट्रांसपोर्ट नगर निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त द्वारा जगन्नाथ चौक से गर्ग चौराहा तक के मार्ग का भ्रमण कर वहां संचालित होनें वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाय एवं मार्ग की यातायात   व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान निगमायुक्त द्वारा कनकने स्कूल मोड मार्ग, घंटाघर एवं रामलीला मैदान का पैदल भ्रमण कर वहां की यातायात व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था का अवलोकन किया गया।

  31 दिसंबर तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें ई-लाइब्रेरी का कार्य

निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान के.सी.एस स्कूल पहुंचकर वहां निर्माणाधीन ई-लाइब्रेरी के दो कक्षों में  चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए 31 दिसंबर तक लाइब्रेरी के शेष कार्य को पूर्ण करानें के निर्देश दिए गए। इस दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार ने निर्माणाधीन कार्य की मद, बच्चों के बैठने की कैपेसिटी एवं अब तक किए जा चुके कार्य के एवज में भुगतान की स्थिति की जानकारी लेते हुए तय ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप ही टाईमलाईन निर्धारित कर गुणवत्ता के साथ लिफ्ट, फ्लोर, पार्किंग, विद्युत फिटिंग सहित अन्य शेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  

     के.सी.एस. शाला की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

      तदोपरांत के.सी.एस स्कूल के ऊपर कक्ष में  16 लाख रुपए से चल रहे मरम्मत कार्य के निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों  में  रेलिंग लगाकर सीढ़ियों का व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने शाला प्राचार्य से शाला लगने का समय, बच्चों एवं शिक्षकों एवं कुल कक्षों की संख्या आदि की जानकारी ली तथा शाला प्रांगण का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ वर्ष पूर्व कराए गए बरामदे की मरम्मत कार्य की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नस्तियों का अवलोकन करानें के साथ ही पीछे के जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने इस दौरान शाला स्टाफ की महिला शिक्षकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा टायलेट निर्माण कराने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा निरीक्षण के दौरान भारत निर्माण कोचिंग पहुंचकर बच्चों एवं शिक्षकों से संवाद कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली जाकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template