तेज खबर न्यूज़ कटनी :- राज्य शासन द्वारा नगर के पवित्र नदियों के घाटों पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने के दिए गए निर्देश के परिपालन में 1 नवंबर शनिवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कटाए घाट नदी के किनारे दीपोत्सव एवं अन्य गतिविधियों का भव्य आयोजन किया जाएगा।
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने दीपोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारू व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी कर विभागीय अधिकारियों को पृथक पृथक दायित्व सौंपे हैं।
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा जारी आदेश के अनुरूप दीपोत्सव कार्यक्रम में संपूर्ण कार्य व्यवस्थाओं का प्रभारी अधिकारी उपायुक्त शैलेश गुप्ता को बनाते हुए कटायेघाटन दी,सीढ़ी,मंदिर,पार्किंग एवं कटाये घाट पहुँच मार्ग में विशेष साफ-सफाई,चूने की लाइनिंग,कीटनाशक दवा छिड़काव एवं आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी के साथ क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को दायित्व सौंपे गए हैं।
वहीं कटाये घाट में दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु ले-आउट व कार्ययोजना तैयार करने, दीपदान हेतु घाट,पार्किंग व पहुंच मार्ग में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल,कार्यक्रम स्थल में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था,मंच संचालन,टेंट, बैठक व्यवस्था,नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर पर्याप्त बेरिकेडिंग, मार्गों के अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए पार्किंग व सुगम यातायात बनाए रखने के साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व समाजसेवियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रण किए जाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को पृथक पृथक दायित्व सौंपते हुए सौंपी गई व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश निगमायुक्त सुश्री परिहार ने दिए हैं





No comments:
Post a Comment