Search

Friday, November 21, 2025

उपायुक्त श्री गुप्ता देर रात पहुँचे रेन बसेरा व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण सफाई एवं विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- बढ़ती शीत लहर के दौरान जरूरतमंद नागरिकों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर उपायुक्त शैलेष गुप्ता ने गुरुवार देर रात रेन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अमले को सफाई एवं विद्युत व्यवस्था में आवश्यक सुधार लाने के दिशा-निर्देश प्रदान किए।

     उपायुक्त श्री गुप्ता ने रेन बसेरा में उपलब्ध गर्म बिस्तर, मोटे कंबल, विद्युत, सफाई व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति एवं पेयजल की व्यवस्था का परीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि रेन बसेरा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ठंड से पूर्ण बचाव हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों।

  उपयुक्त श्री गुप्ता ने प्रभारी कर्मचारियों से संवाद करते हुए रजिस्टर संधारण, रात्रि ड्यूटी व्यवस्था, आने-जाने वाले लाभार्थियों की वास्तविक संख्या, उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा सुरक्षा प्रबंधन के बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी जरूरतमंद खुले में रात्रि व्यतीत न करे, इसके लिए नगर में सक्रिय टीम निरंतर रूप से भ्रमण कर रेन बसेरा वाहन से जरूरतमंद लोगों को रेन बसेरा तक निःशुल्क पहुँचाना सुनिश्चित करें।

   निरीक्षण के दौरान उन्होंने  कमियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि इस मौसम में राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने  यह भी निर्देशित किया कि रेन बसेरा सेवाएं चौबीसों घंटे सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित रहें, इसके लिए नियमित समीक्षा करते रहें।

   श्री गुप्ता के इस औचक निरीक्षण के दौरान नगर के  विभिन्न प्वाइंटों की अलाव व्यवस्था सहित रेन बसेरा वाहन के रूट चार्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए ।


अशोक  कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template