तेज खबर न्यूज़ कटनी :- शहरी क्षेत्रों में फुटपाथ पर छोटे व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं के जीवनस्तर में सुधार और उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना संचालित की जा रही है। नगर पालिक निगम कटनी के माध्यम से संचालित इस योजना से नगर के अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा 24 दिसंबर तक जोनवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
योजना के तहत ऋण राशि
योजना प्रभारी एवं एनयूएलएम सिटी मिशन मैनेजर यश रजक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निगम सीमान्तर्गत पात्र पथ विक्रेताओं को चरणबद्ध रूप से बिना गारंटी के आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 15 हजार रुपए, द्वितीय चरण में 25 हजार रुपए तथा तृतीय चरण में 50 हजार रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है। यह राशि पथ विक्रेताओं के व्यवसाय को बढ़ाने, सामग्री खरीदने और आय के बेहतर साधन विकसित करने में सहायक साबित हो रही है।
शिविर तिथि एवं स्थल
नगर के पात्र हितग्राहियों को योजना के तहत आसानी से ऋण उपलब्ध कराने हेतु 16 दिसंबर को सुभाष चौक में शिविर का आयोजन कर पात्र 21 हितग्राहियों को योजना की जानकारी प्रदान कर उनके आवेदन आदि की प्रक्रिया पूर्ण कराने की कार्यवाही की गई। वहीं 18 एवं 19 दिसंबर को बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 एवं 23 दिसंबर को दुर्गा चौक खिरहनी तथा 24 दिसंबर को माधवनगर उप कार्यालय के पास शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त करनें हेतु आवेदक को अपना आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाईल नंबर, बैंक खाता नंबर, समग्र आई डी तथा पथ विक्रेता पंजीयन की प्रतिलिपि आवश्यक है।
निगम प्रशासन नें ऐसे पथ विक्रेता जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों में शिविर स्थलों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर इस लाभकारी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनें व्यवसाय को और अधिक सुदृढ़ बनानें का आग्रह किया है।





No comments:
Post a Comment