Search

Thursday, December 11, 2025

गोदाम में अवैध रूप से भंडारित साढ़े 5 हजार बोरियों में रखी 2200 क्विंटल धान जब्‍त

तेज खबर न्यूज़ कटनी :– गोदामों में अवैध रूप से भंडारित धान के भौतिक सत्‍यापन करने के संबंध में कलेक्‍टर आशीष तिवारी द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में गुरूवार को संयुक्‍त जांच दल ने स्‍लीमनाबाद तहसील के ग्राम भूला और ग्राम टिकरिया के गोदामों का औचक निरीक्षण कर 5 हजार 500 बोरियों में रखी करीब 2 हजार 200 क्विंटल धान जब्‍त किया। जिला प्रशासन द्वारा की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। 

   कलेक्‍टर श्री तिवारी के निर्देश पर गठित खाद्य, राजस्‍व एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल ने स्‍लीमनाबाद तहसील के ग्राम भूला स्थित असाटी कृषि केन्‍द्र की जांच की। इस दौरान दुकान के भीतर गोदाम में 3 हजार बोरी धान का भंडारण पाया गया। जिसको जब्‍त कर इस धान के परिवहन एवं निकासी पर 20 जनवरी प्रतिबंध लगाया गया है।

  इसके बाद जांच दल ग्राम टिकरिया पहुंचा। जहां विकास असाटी के द्वारा कृषि हेतु लिये गये खेत में लगभग 2 हजार 500 बोरी धान का भंडारण पाया गया। इस भंडारित धान के संबंध में कोई भी दस्‍तावेज और अभिलेख विकास असाटी द्वारा प्रस्‍तुत नहीं किया जा सका। इसलिये इस धान को भी जब्‍त कर इसकी निकासी पर रोक लगाते हुये श्री असाटी के सुपुर्द नामे में सौंपा गया।

  जांच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी सज्‍जन सिंह परिहार, सहायक आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्‍ला, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी यज्ञदत्‍त त्रिपाठी, मध्‍यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक देवेन्‍द्र तिवारी व कृषि उपज मंडी से अभय दुबे शामिल रहे।

   बताते चलें कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के काफी पहले से ही कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कार्रवाईयां भी की गई हैं। खाद्य, राजस्व और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template