Search

Monday, December 15, 2025

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की माताश्री स्व.श्रीमति कलावति विश्वकर्मा की श्रद्धांजलि सभा में सैंकडों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति शंकर विश्वकर्मा, पप्पी विश्वकर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की माताश्री एवं पूरनलाल विश्वकर्मा की धर्मपत्नी स्व.श्रीमति कलावति विश्वकर्मा की श्रद्धांजलि सभा में आज सैंकडो लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।। उद्योगपति विश्वकर्मा परिवार के सहज- सरल और मिलनसार संस्कार और हंसमुख स्वभाव के चलते कांग्रेस भाजपा सहित नगर के उद्योगपति,  व्यापारी वर्ग पत्रकार बंधु व हर वर्ग के लोगों की बडी संख्या में उपस्थिति रही।श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा नेता अभिषेक ताम्रकार ने किया।

सभी ने विश्वकर्मा परिवार पर आये इस गहन दुख को सहन करने ईश्वर से प्रार्थना की।

सभी ने परमेश्वर से कामना की है कि दिवंगत आत्मा को  अपने पादाम्बुज-निकेतन मे अविचल विश्रान्ति प्रदान करें।

 

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template