Search

Tuesday, December 30, 2025

निगमायुक्त सुश्री परिहार ने सीवर लाइन विस्तार कार्य, एस.टी.पी प्लांट एवं प्रधानमंत्री आवास योजना झिंझरी का स्थलीय निरीक्षण कर लिया प्रगति का जायजा

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- शहर में आधारभूत अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन द्वारा अमृत योजना के तहत नगर के विभिन्न स्थलों में चल रहे सीवर लाईन विस्तार कार्य, माधवनगर में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सहित प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम चरण के तहत झिंझरी में निर्माणाधीन एलआईजी, एमआईजी एवं ईडब्लयू एस भवनों की प्रगति का मंगलवार प्रातः नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त नें मौके पर चल रहे कार्य की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया तथा निर्माण की प्रगति, स्थल पर उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता के संबंध  में  आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये गए।

 

निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सहित पीडीएमसी से सौरभ नौकडा सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

 

निगमायुक्त सुश्री परिहार नें बरगवां एवं माधवनगर से निरंकारी भवन तक चल रहे सीवर विस्तार एवं रोड रेस्टोरेश कार्य के निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन की गहराई, जोड़ों की मजबूती, उपयोग में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता तथा तकनीकी मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन का बारीकी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को आगामी 10 दिवस में कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त नें कार्यस्थल के आसपास की धूल एवं मिट्टी की सफाई कराकर कार्य के दौरान निरंतर पानी का छिड़काव करनें के निर्देश दिए। वहीं बिलहरी मोड में चल रहे कार्य के निरीक्षण के दौरान रोड हार्ड होनें के कारण कम प्रगति होनें की जानकारी दिये जाने पर निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा अतिरिक्त मशीन एवं मेनवपावर लगाकर समय-सीमा  में  गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए।  

निगमायुक्त ने कहा कि सीवर लाइन विस्तार कार्य भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, इसलिए इसकी गुणवत्ता दीर्घकालीन और टिकाऊ होनी चाहिए। उन्होंने समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर देते हुए स्पष्ट किया कि अनावश्यक विलंब अथवा कार्य की धीमी गति पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

            आगामी कार्य हेतु पूर्व से करें प्लानिंग

      निरीक्षण के दौरान कटाएघाट से डन कॉलोनी तक किये जाने वाले सीवर कार्य के प्रारंभ होने से पूर्व टी.आई यातायात से समन्वय बनाते हुए प्लानिंग तैयार कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए  निगमायुक्त सुश्री परिहार ने  निर्देशित किया कि कार्य के दौरान यातायात एवं पैदल चलने वालों की सुरक्षा हेतु संकेत एवं बेरिकेड्स अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जिससे नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

     समानुपातिक प्रगति लाकर शेष कार्य शीघ्र करें पूर्ण

     माधवनगर में निर्माणाधीन 750 एमएलडी प्लांट के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी द्वारा शेष कार्य को पूर्ण करानें हेतु प्रस्तुत की गई समय सीमा के अनुरूप स्थल पर कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर  निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मशीनरी एवं मेन पावर लगाकर कार्य में समानुपातिक प्रगति लाने के सख्त हिदायत दी गई। इसके उपरांत निगमायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम चरण के तहत झिंझरी में निर्मित एलआईजी एमआईजी एवं ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण कर अधिकारियों से योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।

                       करें नोटिस जारी

   निगमायुक्त   द्वारा एमएसडब्ल्यू प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्लांट में फ्रेश वेस्ट का निर्धारित समय पर प्रसंस्करण नहीं होना पाए जानें पर नाराजगी व्यक्त की जाकर प्लांट हैड एवं इंडीपेंडेंट इंजीनियर युगल दुबे को नोटिस जारी करानें के निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त द्वारा कचरा वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम की निरंतर माॅनिटरिंग करने, कचरा गाड़ियों के कचरे की माप करने तथा नगर निगम द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करनें की सख्त हिदायत भी दी गई।

            गौशाला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

    निगमायुक्त ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अमीरगंज स्थित गौशाला का निरीक्षण कर वहां संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौवंश के लिए उपलब्ध चारा, स्वच्छ पेयजल, शेड, साफ-सफाई, अपशिष्ट निस्तारण एवं पशु स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तार से निरीक्षण कर गौशाला में कैमरा स्थापित करानें के निर्देश दिए।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template