तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कलेक्टर आशीष तिवारी ने नववर्ष पर गुरुवार को ग्राम मोहनिया और दूरस्थ ग्राम शाहपुर पहुंच कर बुजुर्गों, गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। इस दौरान कलेक्टर ने हजारों जरूरतमंदों को दोनों गांवों में ठंड से राहत दिलाने के लिए गर्म कंबलों व ऊनी वस्त्रों का वितरण किया ।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, निगमायुक्त तपस्या परिहार,अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल,एस डी एम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर त्रय प्रदीप कुमार मिश्रा,विंकी सिंहमारे उइके और ज्योति लिल्हारे तहसीलदार अजीत तिवारी,नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह सीईओ जनपद कटनी प्रदीप सिंह ने भी जरूरतमंदो को गरम कंबल, मफलर और ऊनी टोपी,टी -शर्ट, जैकेट,जींस पैंट, लोवर, ट्रेक सूट आदि प्रदान किया।
कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचना अत्यंत महत्वपूर्ण है और समाज के हर व्यक्ति को यथासंभव इसमें सहयोग करना चाहिए। चाहे भले ही एक व्यक्ति को ही अपनी क्षमता और हैसियत के अनुसार ठंडी से बचने के लिए गरम कपड़े या कंबल उपलब्ध करायें।ज़रूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना सभी का सामाजिक दायित्व है। सही मायनों में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना ईश्वर की सेवा के समान है।
इस दौरान कलेक्टर श्री तिवारी, जिला पंचायत सीईओ और निगमायुक्त ने शाहपुर के शक्तिधाम सेवा आश्रम में पहुंच कर पवनपुत्र भगवान श्री हनुमानजी का दर्शन,पूजन का पुण्य लाभ अर्जित किया।इस दौरान सरपंच पंकज वर्मा भी मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment