तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मुनि श्री पदम सागर जी का बंगला जैन मंदिर से गत दिवस बिहार हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बंगला जैन मंदिर परिवार एवं बाहुबली कॉलोनी सहित जैन समाज के लोगों की उपस्थिति रही। इसके पहले बांग्ला जैन मंदिर में सागर पाठशाला से आए बच्चों को मुनि श्री ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा तो जीवन का निर्वाह कर सकती है, लेकिन जो धार्मिक शिक्षा होती है, वह जीवन का निर्वाह तो करती है लेकिन जीवन के निर्वाह के साथ जीवन के निर्माण को भी प्राप्त कर देती है। उन्होंने अभिभावकों से आव्हान किया कि बच्चो को पाठशाला भेजें, जिससे वो सीखें, कैसे बैठे, कैसे उठे, कैसे खाएं, कैसे बड़ों से वार्तालाप करें। उन्हें किताबी शिक्षा तो स्कूल में मिल रही है लेकिन व्यवहारिकता की शिक्षा भी जरूरी है, वो सिर्फ पाठशालाओ से ही मिल सकती है। महाराज श्री ने कहा कि यहां हमने चातुर्मास किया। हमने अपने जीवन में ऐसा चातुर्मास नहीं किया, जो कटनी नगर में हुआ। बंगला जैन मंदिर जो हुकुमचंद जी ने बनवाया था, जो आज भव्य मंदिर का रूप ले चुका है, इसी परिवार के दामाद सिंगापुर में संत निवास के लिए जमीन और उसमे भवन निर्माण कर देंगे। मंदिर प्रवचन में बंगला मंदिर अध्यक्ष विजय जैन, राकेश जैन कक्का,सुधीश पप्पू जैन, पंचम जैन,विमल जैन राजकुमार जैन, रज्जन जैन,पवन जैन,आराधना जैन, पूर्वी जैन, रोशनी जैन, आभा जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सागर से आए भक्त जन कल्पना शास्त्री, अभिलाष जैन, सुनीता वाधवानी, नेहा जैन, शिखा जैन, कविता जैन, विमल जैन, बसंत जैन सहित बड़ी संख्या में सागर पाठशाला से आये बच्चे उपस्थित रहे।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक





No comments:
Post a Comment